उजाला हितैषी ब्यूरो,
बुलंदशहर/अगौता। बीती रात थाना अगौता पुलिस द्वारा एक टाॅप-10/ हिस्ट्रीशीटर अपराधी अशोक उर्फ भूरा को नशीली गोलियों एवं नाजायज छुरी सहित गढ़िया चौराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अशोक उर्फ भूरा शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय लुटेरा है जो थाना अगौता का टाॅप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधी (HS-1ए) भी है जो पूर्व में भी लूट, अपहरण, जान से मारने का प्रयास आदि की घटनाओं में कई बार जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा एक्ट में मा0 न्यायालय से जिला बदर की कार्यवाही विचाराधीन है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय से अलग-अलग मामलों में तीन एनबीडब्ल्यू वारंट (गिरफ्तारी का अधिपत्र) जारी हैं जिसकी गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त अशोक उर्फ भूरा के व