दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे दो कांवड़ियों की दिल्ली-रुड़की हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के गौतमपुरी निवासी दो दोस्त राधे और मोनू रविवार की रात से हरिद्वार से कवाड़ लेने जा रहे थे। सोमवार की तड़के सुबह करीब चार बजे जब वह दिल्ली-रुड़की हाईवे पर सुभारती मेडिकल कालेज के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो ने उनको टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद ही दोनों ने दम तोड़ दिया। उनकी जेब से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त की और उनके घरवालों को सूचना दी। पुलिस ने बुद्धप्रकाश की तहरीर पर सहारनपुर के नानौता निवासी बोलेरो चालक रवि शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
Breaking News
लखनऊः कोर्ट ड्यूटी में लापरवाही के आरोपी चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली राजभवन घेराव में पहुंचे राहुल-प्रियंका
किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति से खुश नहीं, मगर जारी रखेंगे बातचीत : राकेश टिकैत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 295 नए मामले, 10 लोगों की मौत
पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे बंगाल, सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल