वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव पाये जाने के एक दिन बाद मैरीलैंड के बेथेस्डा के वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। ट्रम्प ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मेरा मानना है, मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं लेकिन हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सब ठीक रहे। प्रथम महिला बहुत अच्छा महसूस कर रही है। आप सभी का बहुत-बहुत आभार। व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि किसी अन्य को कार्यभार नहीं सौंपा जाएगा। राष्ट्रपति के चिकित्सक सीन पी कॉनले के अनुसार राष्ट्रपति थके हुए है लेकिन ठीक है और उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया। डॉ. कॉनले ने कहा, “विशेषज्ञों का दल उनका परीक्षण कर रहा है और साथ में हम राष्ट्रपति और प्रथम महिला का बेहतरीन तरीके से ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प को रीजेनेरॉन के पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल की एक खुराक दी गई है, जिसका उपयोग बीमारियों की एक विस्तृत श्रृंखला के इलाज के लिए किया जाता है। वह जिंक, विटामिन डी, फैमोटिडाइन, मेलाटोनिन और एक दैनिक एस्पिरिन भी ले रहे है। चौहत्तर वर्षीय ट्रंप अपनी उम्र के कारण उच्च जोखिम वाले समूह में शामिल हैं और उनका वजन भी अधिक है।
Breaking News
लखनऊः कोर्ट ड्यूटी में लापरवाही के आरोपी चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली राजभवन घेराव में पहुंचे राहुल-प्रियंका
किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति से खुश नहीं, मगर जारी रखेंगे बातचीत : राकेश टिकैत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 295 नए मामले, 10 लोगों की मौत
पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे बंगाल, सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल