मिशन शक्ति कार्यक्रम की नोडल अस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित बन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर , गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का पहला आई ० एस 0 ओ 0 सर्टिफाइड वन स्टाप सेन्टर है । जिसके द्वारा प्रतिशत केसों का सफलता पूर्वक निस्तारण किया गया है । वन स्टाप सेन्टर गाजियाबाद द हिन्दू अंग्रेजी समाचार पत्र के एक सर्वे में हरियाणा , राजस्थान व उत्तर प्रदेश के सेन्टरों में सर्वोत्कृष्ट पाया गया है । कोविज्ञ -19 के दौरान बन स्टाप सेन्टर गाजियाबाद में घरेलू हिंसा के सार्वाधिक मामले दर्ज किये गये है और उनका सफलता पूर्वक निस्ताण भी कराया गया है । इस दौरान इस सेन्टर ने ऑनलाईन काउन्सलिंग , ऑनलाइन एफ 0 आई 0 आर 0 की सुविधा का बखूबी उपयोग किया है । वर्ष 2019 में मैक्सीको यूनिसेफ की टीम द्वारा वन स्टाप सेन्टर का विजिट किया गया और इस की कार्य प्रणाली को समक्षा गया । जिला चिकित्सालय एम ० एम ० जी ० के परिसर में संचालित बन स्टाप मोन्टर में पीड़ित महिलाओं के लिए पुलिस रिपोटिंग चौकी काउन्सलिंग सेन्टर अस्थायी अल्पायास आदि की सुविधा उपलब्ध है । निरीक्षण के समय सेन्टर पर निधि मलिक , सेन्टर मैनेजर मंजू एसआई ० / चौकी इंचार्ज , भाल चन्द्र त्रिपाठी , जिला विकास अधिकारी एवं विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद उपस्थित रहे
Breaking News
मेरठ: इंसाफ मांगने आई युवती को भेज दिया जेल, एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई की मांग
वाराणसी में मिली जीत से प्रियंका गांधी गदगद, ट्वीट कर सरकार पर निशाना
गैंगरेप करने वाले दरिंदों को पुलिस ने एनकाउंटर में धर दबोचा, ऑटो में बनाते थे शिकार
काशी को मिलेगी एक और सौगात, सीएनजी नाव के ट्रायल रन का जल्द पीएम करेंगे शुभारंभ
मंदिर में चंदा नहीं दक्षिणा देते हैं, अयोध्या में भी वही देंगे- अखिलेश
शादी पर दत्तक बेटे को तिलक लगाकर राजनाथ सिंह ने दिया आशीर्वाद