उजाला हितैषी ब्यूरो। बुलन्दशहर/अगौता। अगौता विकासखंड क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं हिंदू युवा वाहिनी के जिला सह प्रभारी सचिन चौहान ने अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दूबे को अमानवीय दुर्व्यवहार के चलते हटाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगौता के इंसपेक्टर का क्षेत्र की विभिन्न घटनाओं में बेहद खराब एवं पक्षपाती व्यवहार रहा है। पीड़ित रविंद्र कुमार पुत्र सोहनपाल सिंह ने बताया कि उसके साथ जबरन मारपीट की गई तथा झूठे मामले में फंसाने के नाम पर बीस हजार रुपये वसूले गये। वहीं प्रदीप कुमार फालवर निवासी ग्राम पवसरा से मारपीट करने व कपिल पुत्र हरचरण सिंह निवासी अकबरपुर रैना को अवैध कट्टा रखने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया गया। थाने के एसएचओ पर अमानवीय दुर्व्यवहार व हैड कॉन्स्टेबल ब्रजवीर एवं हरेंद्र सिंह पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए तीनों को थाने से हटाने की मांग की है एवं बताया कि अगौता थाना में कांस्टेबल ब्रजवीर और हरेंद्र को 3 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, अभी तक नियम अनुसार इनका स्थानांतरण नहीं किया गया है, जो कि क्षेत्र में अवैध वसूली का कार्य करते है। अवैध उगाही से त्रस्त होकर जनता के आग्रह पर जनहित में अतिशीघ्र तीनों को हटाया जाने की मांग की है।
Breaking News
लखनऊः कोर्ट ड्यूटी में लापरवाही के आरोपी चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली राजभवन घेराव में पहुंचे राहुल-प्रियंका
किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति से खुश नहीं, मगर जारी रखेंगे बातचीत : राकेश टिकैत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 295 नए मामले, 10 लोगों की मौत
पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे बंगाल, सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल