जनपद मुजफ्फरनगर बिरालसी अमरीश राणा के पास आज फिर पहुचा किसानों के उत्पीड़न का मामला।अमरीश राणा ने सीओ चकबन्दी से बात की और निचले कर्मचारियों की करतूत बताई। किसान को भरोसा दिलाया कि निश्चित रहिए कल समाधान होगा। चरथावल ,बिरालसी निवासी टीटा पुत्र जोगजीत निवासी बिरालसी ने बताई अपनी समस्या ।अमरीश राणा को उन्होंने तभी सीओ चकबन्दी से फोन पर बात की वे तहसील दिवस में उन्होंने कहा कि कल कार्यालय चरथावल भेजो किसान को अगर उत्पीड़न हुआ है तो निश्चित समाधान होगा। मामला था कि सरकारी अभिलेखों में ओमपाल पुत्र कनक सिंह की जमीन जोगजीत के खेत मे कुछ मीटर निकल रही है जिसे पूर्व ही जोगजीत आदि बोते आ रहे है ओमपाल आदि को इस हिस्से की जानकारी नही थी क्योंकि यह मीटर में थी चकबन्दी विभाग के कर्मचारियो ने पहले तो ओमपाल आदि की बताया कि आपकी जमीन निकल रही है हम आपको दिलवा देंगे इसकी एवज में 40000 चालीस हजार रुपये ओमपाल आदि से ले लिए फिर जोगजीत आदि को बोला कि आपके खेत मे ओमपाल आदि की जमीन निकल रही है वो आप पर ही रहेगी उससे भी 50000 पचास हजार रुपये ले लिए दोनो पक्ष उत्पीड़न की शिकायत लेकर अमरीश राणा के पास पहुचे तो उन्होंने कहा कि मुझे नही लगता कि किसी भी सरकार में भरस्टाचार खत्म होगा उन्होंने दो इन पहले ओमपाल के मामले में अमरीश राणा ने सीओ चकबन्दी से बात की थी तो चकबन्दी कॉन्गो सुबह होते ही दो दिन पहले चकबन्दी कर्मचारी ओमपाल के घर पहुच गए थे उन्होंने कहा था कि हमारी नोकरी चली जाएगी पेसो के मामले में किसी को मत बोलना दो दिन बाद भी समाधान नही हुआ दोनो किसानों से पैसे लेने के मामले में।
Breaking News
लखनऊः कोर्ट ड्यूटी में लापरवाही के आरोपी चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली राजभवन घेराव में पहुंचे राहुल-प्रियंका
किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति से खुश नहीं, मगर जारी रखेंगे बातचीत : राकेश टिकैत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 295 नए मामले, 10 लोगों की मौत
पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे बंगाल, सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल