हापुड़ - प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन, महोदय व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेश के क्रम में एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.01.2021 को सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम हापुड़ द्वारा मय स्टाफ श्री पवन सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, श्री नवनीश कुमार आबकारी सिपाही, श्री मनोज कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र दो धौलाना एवं श्री किशन कुमार शर्मा आबकारी सिपाही क्षेत्र धौलाना के साथ व पुलिस टीम के साथ मोहल्ला कसमपुरा थाना कोतवाली नगर एवं ग्राम बिगास थाना बाबूगढ़ में दबिश दी गई। 1- पुष्पा पत्नी रमेश निवासी मोहल्ला कासमपुरा थाना कोतवाली नगर जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 125 पव्वा कुल मात्रा 25 बल्क लीटर मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। 2- रणवीर पुत्र गुरचरण निवासी ग्राम बिगा स थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 105 पौव्वा मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। सहायक आबकारी आयुक्त, एस0 एस 0 एफ0, मेरठ के साथ हापुड़ तहसील में आने वाली मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक श्री विकास चौधरी क्षेत्र दो धौलाना ने अपने स्टाफ के साथ वह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धौलाना क्षेत्र के ग्राम डहाना, छज्जूपुर, भावा, पारपा,यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में दबिश दी गई धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग भी की गई। श्रीमती सीमा कुमारी क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर द्वारा एसएचओ श्री मुकेश कुमार व एसआई श्री अजय सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम चक लठीरा,काका ठेर, व नया गांव में दबिश दी गई। मदिरा की दुकानों का भी चेकिंग की गई।
Breaking News
लखनऊः कोर्ट ड्यूटी में लापरवाही के आरोपी चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली राजभवन घेराव में पहुंचे राहुल-प्रियंका
किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति से खुश नहीं, मगर जारी रखेंगे बातचीत : राकेश टिकैत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 295 नए मामले, 10 लोगों की मौत
पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे बंगाल, सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल