उजाला हितैषी ब्यूरो, बुलंदशहर। कोरोना का कहर जारी है, आज आयी रिपोर्ट के बाद जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6133 हो गई है। मृतकों की संख्या अब 92 हो गयी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 93 व कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5948 बतायी जा रही है। बुलन्दशहर के चांदपुर में 02, सहकारीनगर में 01 तथा महालक्ष्मी एंक्लेव में 01 समेत बुलन्दशहर में 04, स्याना में 02, डिबाईं में 01, अनूपशहर में 01, अगौता में 01, लखावटी में 01, शिकारपुर में 01 तथा जहांगीराबाद में 01 की रिपोर्ट पॉजिटिव आनी बतायी जा रही है। कोरोना पर लगाम कसने को डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के प्रयास के बावजूद कोरोना की चेन नही टूट पा रही है। रोजाना कोरोना मरीजों में इजाफा होने के बावजूद पेट की आग बुझाने को सड़कों पर उतर लोग काम करने को मजबूर हैं। ग्रामीण इलाके में कोरोना फैलने एवं रोजाना कोविड मरीजों में इजाफा होने से ग्रामीण भयभीत हैं। बेरोजगारी बढने और भूख व आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे लोग कोरोना से बेपरवाह हो बिना मास्क व्यापारी ही दुकाने नही खोले हैं बल्कि साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारी बिना मास्क कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। ये हालात तो तब हैं जब कोरोना का कहर जारी है। माना जा रहा है कि भूख कोरोना संक्रमण पर हावी हो चली है।
Breaking News
लखनऊः कोर्ट ड्यूटी में लापरवाही के आरोपी चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली राजभवन घेराव में पहुंचे राहुल-प्रियंका
किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति से खुश नहीं, मगर जारी रखेंगे बातचीत : राकेश टिकैत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 295 नए मामले, 10 लोगों की मौत
पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे बंगाल, सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल