उजाला हितैषी ब्यूरो, बुलंदशहर। कोरोना का कहर जारी है, आज आयी रिपोर्ट के बाद जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6162 हो गई है। मृतकों की संख्या अब 92 हो गयी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 61 व कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6009 बतायी जा रही है। बुलन्दशहर में 01 तथा स्याना में 01 की रिपोर्ट पॉजिटिव आनी बतायी जा रही है। कोरोना पर लगाम कसने को डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के प्रयास के बावजूद कोरोना की चेन नही टूट पा रही है। रोजाना कोरोना मरीजों में इजाफा होने के बावजूद पेट की आग बुझाने को सड़कों पर उतर लोग काम करने को मजबूर हैं। ग्रामीण इलाके में कोरोना फैलने एवं रोजाना कोविड मरीजों में इजाफा होने से ग्रामीण भयभीत हैं। बेरोजगारी बढने और भूख व आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे लोग कोरोना से बेपरवाह हो बिना मास्क व्यापारी ही दुकाने नही खोले हैं बल्कि साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारी बिना मास्क कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। ये हालात तो तब हैं जब कोरोना का कहर जारी है। माना जा रहा है कि भूख कोरोना संक्रमण पर हावी हो चली है।
Breaking News
मेरठ: इंसाफ मांगने आई युवती को भेज दिया जेल, एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई की मांग
वाराणसी में मिली जीत से प्रियंका गांधी गदगद, ट्वीट कर सरकार पर निशाना
गैंगरेप करने वाले दरिंदों को पुलिस ने एनकाउंटर में धर दबोचा, ऑटो में बनाते थे शिकार
काशी को मिलेगी एक और सौगात, सीएनजी नाव के ट्रायल रन का जल्द पीएम करेंगे शुभारंभ
मंदिर में चंदा नहीं दक्षिणा देते हैं, अयोध्या में भी वही देंगे- अखिलेश
शादी पर दत्तक बेटे को तिलक लगाकर राजनाथ सिंह ने दिया आशीर्वाद