ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को वर्चुअली देश में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया क्योंकि इस पड़ोसी मुल्क द्वारा उनके देश को कोविड-19 वैक्सीन की बीस लाख खुराकें भेंट स्वरूप दी गई है। इस दौरान ढाका में स्थित कुर्मीटोला जनरल हॉस्पिटल (केजीएच) के नर्स रूनू वेरोनिका कोस्टा को पहली खुराक दी गई, जिसे प्रधानमंत्री ने वर्चुअली देखा। 21 और लोगों का टीकाकरण होने से पहले हसीना ने चार और लोगों को टीका लेते हुए देखा। हसीना ने कहा कि जिस वक्त कई सारे देश कोविड-19 के खिलाफ अपने नागरिकों का टीकाकरण होने के लिए प्रतीक्षारत हैं, उस दौरान बांग्लादेश ने अपनी सीमित संसाधनों के साथ अभियान को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। हसीना ने कहा, “हम समय पर वैक्सीन की खरीद कर पाने में सक्षम रहे हैं। आज का दिन बांग्लादेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि जहां कई देश अभी भी अपने नागरिकों में टीकाकरण अभियान को शुरू करवाने का इंतजार कर रहे हैं, हमने सीमित आर्थिक क्षमता और घनी आबादी के होते हुए भी ऐसा कर लिया है। आज यह साबित हो गया है कि हम जनता की हित में काम करते हैं। बांग्लादेश में कोविड-19 से 8,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
Breaking News
मेरठ: इंसाफ मांगने आई युवती को भेज दिया जेल, एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई की मांग
वाराणसी में मिली जीत से प्रियंका गांधी गदगद, ट्वीट कर सरकार पर निशाना
गैंगरेप करने वाले दरिंदों को पुलिस ने एनकाउंटर में धर दबोचा, ऑटो में बनाते थे शिकार
काशी को मिलेगी एक और सौगात, सीएनजी नाव के ट्रायल रन का जल्द पीएम करेंगे शुभारंभ
मंदिर में चंदा नहीं दक्षिणा देते हैं, अयोध्या में भी वही देंगे- अखिलेश
शादी पर दत्तक बेटे को तिलक लगाकर राजनाथ सिंह ने दिया आशीर्वाद