दिनांक13/02/2021 को थाना हाजा बर्बादी दी पूर्व विक्रांत पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम नानपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुर द्वारा तहरीर दी गई कि मेरा भाई राम कुमार उर्फ मोनू उम्र करीब 26 वर्ष दिनांक 12/02/2021 समय 6:00 बजे ई-रिक्शा से भाड़ा लेने के लिए ग्राम भवापुर थाना सिंभावली गया था जो वापस नहीं आया जिस के संबंध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर पंजीकृत किया गया अपहृत रामकुमार उर्फ मोनू की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड़ द्वारा जनपदीय टीम सी व थाना पुलिस टीम गठित की गई अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड़ के निर्देशन उदय क्षेत्र अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर हापुर के पर्यवेक्षण में गठित टीमों द्वारा घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त गण राजू सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सरूरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुर गौतम सिंह पुत्र खुशी पाल सिंह निवासी ग्राम गेसूपुर थाना नर्सेना जिला बुलंदसहरकी निशानदेही पर सरूरपुर के जंगल में एक एक एक से अपराध रामकुमार उर्फ मोनू का शव बरामद करते हुए मृतक का मोबाइल व पर्स मैं कागजात बरामद किए गए वह तीन सह अभियुक्त रामू पुत्र सोहन सिंह निवासी मकान नंबर 145 गली नंबर 2 मंदिर वाली गली जाटव मोहल्ला थाना टीला मोड़ जिला गाजियाबाद के कब्जे से मृतक रामकुमार उर्फ मोनू की मयूरी अभियुक्त के निवास जनपद गाजियाबाद से बरामद की गई
Breaking News
मेरठ: इंसाफ मांगने आई युवती को भेज दिया जेल, एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई की मांग
वाराणसी में मिली जीत से प्रियंका गांधी गदगद, ट्वीट कर सरकार पर निशाना
गैंगरेप करने वाले दरिंदों को पुलिस ने एनकाउंटर में धर दबोचा, ऑटो में बनाते थे शिकार
काशी को मिलेगी एक और सौगात, सीएनजी नाव के ट्रायल रन का जल्द पीएम करेंगे शुभारंभ
मंदिर में चंदा नहीं दक्षिणा देते हैं, अयोध्या में भी वही देंगे- अखिलेश
शादी पर दत्तक बेटे को तिलक लगाकर राजनाथ सिंह ने दिया आशीर्वाद