उजाला हितैषी ब्यूरो, बुलंदशहर/अहार। पुलिस ने शांति व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग अभियान के तहत दो युवकों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर एक तमंचा,दो कारतूस समेत एक अवैध छुरी कब्जे से बरामद की गई है। थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि देर शाम पुलिस टीम शांति व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चैकिंग अभियान के तहत बामनपुर, शिकोई, नगला नलू, खनौदा होती हुई स्याना-अनूपशहर नहर पटरी पर गांव जटपुरा पुल के पास दो संदिग्ध युवक जीप देखकर तेज कदमों से चलने लगे, शक होने पर घेराबंदी कर धर दबोचा । पुलिस ने दोनों युवकों की अलग-अलग तलाशी ली और नाम पता मालूम किया पुलिस को एक युवक ने परवीन उर्फ बुद्धा पुत्र इन्दल सिंह गांव खालौर थाना जहांगीराबाद बताया। इसके कब्जे से पुलिस ने अवैध एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को दूसरे युवक ने नाम मोहित शर्मा पुत्र संजय शर्मा गांव खालौर थाना जहांगीराबाद बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से नाजायज एक छुरी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
Breaking News
मेरठ: इंसाफ मांगने आई युवती को भेज दिया जेल, एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई की मांग
वाराणसी में मिली जीत से प्रियंका गांधी गदगद, ट्वीट कर सरकार पर निशाना
गैंगरेप करने वाले दरिंदों को पुलिस ने एनकाउंटर में धर दबोचा, ऑटो में बनाते थे शिकार
काशी को मिलेगी एक और सौगात, सीएनजी नाव के ट्रायल रन का जल्द पीएम करेंगे शुभारंभ
मंदिर में चंदा नहीं दक्षिणा देते हैं, अयोध्या में भी वही देंगे- अखिलेश
शादी पर दत्तक बेटे को तिलक लगाकर राजनाथ सिंह ने दिया आशीर्वाद