द ग्रेट खली ने लखनऊ में की अखिलेश यादव से मुलाकात - अखिलेश यादव के बच्चों अर्जुन यादव और टीना यादव को फिट रहने के लिए दिये टिप्स - खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन के कार्यक्रम में लखनऊ आए थे द ग्रेट खली लखनऊ। विवेक जैन भारतीय पहलवान दिलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली ने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान वह अखिलेश यादव के बच्चों अर्जुन यादव व टीना यादव से भी मिले और उनको फिट रहने के लिए टिप्स दिये। बच्चे उनसे मिलकर काफी खुश नजर आए। वह राजधानी में खेलों मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बन रही है, यह सभी के लिए बड़ी खुशी की बात है। इससे प्रदेश के कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा और वह अपनी प्रतिभा लोगों के सामने दिखा सकेंगे। बताया कि वह पिछले काफी समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय किया है। यदि मौका मिला तो वह यूपी में भी शूटिंग करेंगे। कुछ फिल्मों के लिए उनकी बात चल रही है। साथ ही युवाओ से कहा कि नशा करना है तो वह सिर्फ खेल का करें। युवा साथी कोई न कोई खेल जरूर खेलें। फिर चाहे वो क्रिकेट, कुश्ती, बैडमिंटन, हाकी या अन्य कोई खेल ही क्यों न हो। वह सिर्फ खेल पर ध्यान दें। किसी भी प्रकार का नशा न करें। उन्होंने लोगों से योग पर खास ध्यान देने की बात कही। कहा कि आज शहर से गांव तक कोरोना से बचाव जरूरी है। अपने शरीर के रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए उचित खानपान व प्रतिदिन व्यायाम व योगा करें। साथ ही उन्होंने बुजुर्गों व छोटे बच्चों से इस रोग से बचाव के लिए पूरा ध्यान देने की बात कही।
Breaking News
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ भी हुई कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन
कोरोना का कहर : दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक निकलने पर पाबंदी
दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, अहमदाबाद में लॉकडाउन के डर से दुकानों पर भीड़
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5100 नए मामले, 17 लोगों की मौत
कोरोना के बीच 10 से 14 अप्रैल तक बंद रहेगा गुजरात हाईकोर्ट
KGMC के वीसी दूसरी बार कोरोना संक्रमित, हाल ही में ली थी वैक्सीन की डोज