उजाला हितैषी ब्यूरो, बुलंदशहर/गुलावठी। गौरव शर्मा (सह-संपादक)। 02 अप्रैल को गुलावठी नगर में नवदीप सामाजिक विकास संस्था के पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर केंद्र अधीक्षक समेत चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। यहां नवदीप संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा, महासचिव एफएस सुल्तानी, राष्ट्रीय संयोजक सचिन एन.वर्मा, मेरठ मंडल संयोजक डॉ.आफताब आलम के साथ डॉक्टर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ.जेपी सिंह आदि पदाधिकारी पहुंचे तथा कोरोना काल में संपूर्ण क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मियों का कुशल नेतृत्व कर आमजन को बेहतर स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र अधीक्षक डॉ.राकेश चंद्रा को शाॅल ओढा़कर, माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट करके उनका सम्मान किया। इसके अलावा डॉ.अमित कुमार, डॉ.हिमांशु वर्मा व डॉ.परवेज आलम को भी माला पहनाकर व करतल ध्वनि से उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा वर्मा ने कहा कोरोना काल में सभी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए पूर्ण निष्ठा एवं सेवा भावना से आमजन को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं, पूर्ण सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करने जैसा कार्य करना अपने आप में सराहनीय एवं उल्लेखनीय है। डॉक्टर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ.जेपी सिंह ने डॉ.राकेश चंद्रा की निष्ठा, सक्रियता, सेवा व समर्पण की भावना के लिए उनकी प्रशंसा की। इस दौरान डॉ.राकेश चंद्रा ने इस सम्मान के लिए नवदीप संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कोरोना टीकाकरण में संस्था से सहयोग मांगा तथा आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इससे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसलिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को यह टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इस दौरान टीकाकरण अभियान में जुटी अनेकों महिला स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहीं।
Breaking News
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ भी हुई कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन
कोरोना का कहर : दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक निकलने पर पाबंदी
दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, अहमदाबाद में लॉकडाउन के डर से दुकानों पर भीड़
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5100 नए मामले, 17 लोगों की मौत
कोरोना के बीच 10 से 14 अप्रैल तक बंद रहेगा गुजरात हाईकोर्ट
KGMC के वीसी दूसरी बार कोरोना संक्रमित, हाल ही में ली थी वैक्सीन की डोज