उजाला हितैषी एक्सप्रेस नरेन्द्र सिंह ब्यूरो हापुड़ जनपद हापुड़ की हैंडलूम नगरी पिलखुवा के रहने वाले वैभव गुप्ता ने प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए एयर ऑर्गेनिक फ्यूरी फायर यंत्र का आविष्कार किया है इस आविष्कार वातावरण में प्रदूषण कम होने का दावा किया गया है इसके लिए उसने ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले स्नेक प्लांट का इस्तेमाल किया है यह प्लांट तुलसी से भी ज्यादा ऑक्सीजन देता है यह प्लांट इंडोर में भी सुरक्षित है इससे कम पानी की आवश्यकता रहती है। बता दे कि लोकडाउन में घर में रहकर वैभव गुप्ता परेशान हो रहे थे तो तभी लोकडाउन में घर मे रहकर वैभव को प्रदूषण को।कम करने की जिज्ञासा उठी और फिर वह प्रदूषण को कम करने के काम मे लग गए और फिर उन्होंने मेहनत करके इस यंत्र को तैयार कर लिया। इसका एक गमला 3000 गमलों के बराबर होता है हाईवे से लेकर शहरों में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए इस यंत्र का डेमो व इसकी उपयोगिता को लेकर प्रदूषण विभाग को भेजा है यदि यंत्र हाईवे पर डिवाइडर पर लगा दिया जाए तो सोलर पैनल के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है इस यंत्र में एक एग्जॉस्ट साइड में स्नेक प्लांट है इससे कम लागत में तैयार कर प्रदूषण को नियंत्रण किए जाने का दावा किया है ।
Breaking News
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ भी हुई कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन
कोरोना का कहर : दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक निकलने पर पाबंदी
दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, अहमदाबाद में लॉकडाउन के डर से दुकानों पर भीड़
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5100 नए मामले, 17 लोगों की मौत
कोरोना के बीच 10 से 14 अप्रैल तक बंद रहेगा गुजरात हाईकोर्ट
KGMC के वीसी दूसरी बार कोरोना संक्रमित, हाल ही में ली थी वैक्सीन की डोज