उजाला हितैषी ब्यूरो, जहांगीराबाद। समाजवादी सरकार में मंत्री रहे जावेद आब्दी जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव सांखनी एक हेडमास्टर के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। पूर्व मंत्री ने सांखनी स्थित इमामबाड़े में मजलिश भी पढ़ी। उसके बाद सपा कार्यकर्ताओं के एक डेलिगेशन ने मिशन 2022 रणनीति को लेकर चर्चा की। प्रधानाध्यापक मशीयत अली के सेवानिवृत्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद पूर्व मंत्री जावेद आब्दी निवर्तमान प्रधान आरिफ अली, पूर्व प्रधान आजाद अली के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री ने वर्तमान यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए उसे जनविरोधी बताया। आब्दी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता को अपने हक और अधिकार की ताकत दिखाने का वक्त आ गया है। इस बार कारोबार, महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था से हारी हुई जनता सरकार बदलने का मन बना चुकी है। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओ ने आगामी चुनावों में जीत हांसिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अखिलेश यादव व पार्टी के वाक्य "बाइस में बाईसिकिल" को इस बार जनता के समर्थन से करके दिखलाना है। इस दौरान अजीत हिमांचल सिंह, हाजी खालिद सिद्दीकी, जिला पंचायत प्रत्याशी आकिल नेता, मास्टर गजनफर अली, नाशिक अब्बास, वसीम सैफ़ी मीडिया प्रभारी, वेग मास्टर, अली हादी, हैदर, हाजी नईम आदि मौजूद रहे।
Breaking News
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ भी हुई कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन
कोरोना का कहर : दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक निकलने पर पाबंदी
दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, अहमदाबाद में लॉकडाउन के डर से दुकानों पर भीड़
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5100 नए मामले, 17 लोगों की मौत
कोरोना के बीच 10 से 14 अप्रैल तक बंद रहेगा गुजरात हाईकोर्ट
KGMC के वीसी दूसरी बार कोरोना संक्रमित, हाल ही में ली थी वैक्सीन की डोज