मुरादाबाद/शामली। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गई। हादसे में डीसीएम में सवार सिपाही और उनके बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि शाहजहांपुर से ट्रांसफर होने पर सिपाही परिवार के साथ मेरठ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक सिपाही अजय कुमार मूलरूप से शामली के लॉक गांव का रहने वाले थे। परिवार में पत्नी अनुपमा, बेटा विशेष और दो बेटियां वर्तिका और परी हैं। विशेष उनका का इकलौता बेटा था। शनिवार रात डीसीएम में सामान भरकर अजय मेरठ के लिए चले थे। रविवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र स्थित बाईपास पर पहुंचे तभी डीसीएम सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और डीसीएम में फंसे घायलों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिपाही और उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत मैं पत्नी, दो बेटियां और डीसीएम चालक अस्पताल में भर्ती हैं।
Breaking News
लखनऊः कोर्ट ड्यूटी में लापरवाही के आरोपी चौकी प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड
किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, दिल्ली राजभवन घेराव में पहुंचे राहुल-प्रियंका
किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति से खुश नहीं, मगर जारी रखेंगे बातचीत : राकेश टिकैत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 295 नए मामले, 10 लोगों की मौत
पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे बंगाल, सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल